Press "Enter" to skip to content

आईआरसीटीसी केस में अगली सुनवाई 16 अगस्त को, लालू-राबड़ी-तेजस्वी समेत 16 पर है चार्जशीट

पटना: पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के खिलाफ चर्चित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी। सोमवार को इस केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट की कार्यवाही विधिवत चली। उसके बाद सुनवाई की अगली तारीख तय की गयी। सोमवार को दो सह अभियुक्तों पर चार्जफ्रेमिंग के मुद्दे पर सुनवाई की गयी।

आईआरसीटीसी घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव के परिवार की पेशी |  DD News

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को दोनों पक्षों के वकील अदालत पहुंचे। पिछले 31 जुलाई को  कोर्ट में चार्ज फ्रेम करने पर दलील की कार्रवाई पूरी की गयी थी। उसके बाद माननीय न्यायालय की ओर से आईआरसीटीसी घोटाला मामले में गली सुनवाई की तारीख 7 अगस्त को निर्धारित की गई थी। आज सोमवार की सुनवाई में दो सह अभियुक्तों पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर कोर्ट में बहस हुई। उसके बाद सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी गई।

Irctc होटल घोटाला:लालू और तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, Cbi को मिली बहस करने  की इजाजत - Irctc Scam Case, Cbi Allowed To Argue On Framing Of Charges  Against Lalu Prasad Tejashwi Yadav -

बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान 2004 से 2009 के बीच  IRCTC होटल घोटाला हुआ था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई थी और उसके बाद जमीन को राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की मालिकाना हक वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दी गई। रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को बेशकीमती जमीन दी गई और बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में जमीन खरीद ली। डिलाइट कंपनी आरजेडी के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि होटलों को प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने के एवज में लालू परिवार को कंपनी ने पटना के बेली रोड स्थित करीब 3 एकड़ की कीमती जमीन मिली थी।

Share This Article
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *