Press "Enter" to skip to content

कैमूर में ट्रक चालक से लू’टपाट, अपरा’धियों ने पी’ट-पी’टकर अधम’रा, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

कैमूर: बिहार में अब नेशनल हाइवे भी सुरक्षित नहीं रहे. कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर एक ट्रक ड्राइवर से लू’टपाट की गई. इस घट’ना को मुठानी ओवर ब्रिज के पास अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, यहां मंगलवार (18 जुलाई) की रात को बाइक सवार चार अप’राधियों ने हथि’यार के बल पर ट्रक चालक से लू’टपाट करने की कोशिश की. जब चालक और खलासी ने इसका विरो’ध किया तो दोनों को बुरी तरह से पी’टा, जिससे दोनों बुरी तरह से घा’यल हो गए. दोनों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Zee Bihar Jharkhand on Twitter: "Kaimur: कैमूर में NH-2 पर ट्रक चालक से  लूटपाट, अपराधियों ने पीट-पीटकर अधमरा, पुलिस गश्त पर उठे सवाल  https://t.co/om4VvyBfvA" / Twitter

इस घट’ना से हाइवे पर पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए घा’यल खलासी मोनू कुमार ने बताया कि हम लोग दिल्ली से लोहे का इलेक्ट्रॉनिक समान लोड कर उड़ीसा जा रहे थे. मुठानी ओवरब्रिज के पास ट्रक खड़ा कर खाना बना रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बद’माश हथि’यार लेकर आए और हमारे साथी अजय कुमार से पैसा और ट्रक का चाभी छीनने लगे. जब हम लोगों ने इसका विरो’ध किया, तो हमारे साथ मार’पीट की. उन्होंने हम लोगों को बुरी तरह से पी’टा. वो हमारे ट्रक का चाबी लेकर फ’रार हो गए. उन्होंने ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया.

वही इस संबंध में डायल 112 पुलिस में तैनात सिपाही मोहम्मद साबिर अंसारी ने बताया कि हमें पटना से सूचना मिली कि मुठानी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक से छिनतई की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की तो पता चला कि अपरा’धी फरार हो गए हैं. केवल ट्रक का चाबी लेकर भागे हैं. बाकी सारा सामान सुरक्षित है. अपराधियों ने जाते वक्त ट्रक का शीशा फो’ड़ दिया है. घा’यल ट्रक चालक और खलासी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Share This Article
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *