पटना: बिहार में मॉनसून एक बार फिर सुस्त हो गया है। इस हफ्ते राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक सकती है। इस कारण बिहार में 23 जुलाई तक भारी बारिश के आसार कम नजर आ रहे हैं।
मौसम केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा का सोमवार को बीकानेर, सीकर, ओरई, सिद्धि, अंबिकापुर, बालासोर से होकर बंगाल की खाड़ी तक विस्तार रहा। आगामि दिनों में इसके अपने सामान्य स्थिति में बने रहने और दक्षिण की ओर खिसकने की संभावना है। इससे बिहार में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम विभाग ने किसानों से धान के बिचड़ों को पानी देने के लिए पानी का उचित प्रबंध करने की सलाह दी है।
14 जिलों में बारिश की भारी कमी
मॉनसून अवधि में बारिश की किल्लत झेल रहे बिहार में बारिश की कमी और बढ़ने वाली है। 17 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सामान्य से 34 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में 361.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 237.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के 14 जिले ऐसे हैं, जहां मानसून की बारिश की किल्लत सामान्य से 40 प्रतिशत से 76 प्रतिशत तक है। इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और पटना शामिल हैं।
वहीं, 17 जिलों में 20 से 40 प्रतिशत तक की कमी है। मात्र 7 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य के आसपास बारिश हुई है। किशनगंज को छोड़कर राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है। किशनगंज में सामान्य से चार प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
Be First to Comment