पटना: बिहार के पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए ला’ठीचार्ज के बाद नीतीश सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय का एक पोस्ट वायरल हो गया है। इस वायरल पोस्ट में उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पुराने फोटो के साथ लिखा है कि हिसाब बराबर हुआ। बीजेपी ने इस पर हमला बोला है और कहा कि मंत्री ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पटना पुलिस का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ला’ठीचार्ज और जहानाबाद के पार्टी पदाधिकारी की मौ’त बदले की कार्रवाई थी।
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने शुक्रवार को कहा कि मंत्री जितेंद्र राय ने अपना पोस्ट डिलीट क्यों किया, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट में मंत्री के द्वारा लिखा है, “वो एक दिन था, ऐसी ही घट’ना हुई थी, हम लोगों को ला’ठी से पी’टा गया था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो पलटवार करेंगे। आज हिसाब बराबर किया गया।” इस पोस्ट के साथ मंत्री जितेंद्र कुमार ने तेजस्वी की पुलिस वैन में बैठे हुए तस्वीर भी शेयर की गई।
निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में मंत्री की फेसबुक पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है। उस पर क्लिक करने के बाद डिलीट किए जाने का मैसेज नजर आ रहा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, “बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सार्वजनिक फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया जुल्म और BJP नेता विजय सिंह की ह’त्या बदले की कार्रवाई है।” इसके बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया।
बता दें कि जितेंद्र राय महागठबंधन सरकार में आरजेडी कोटे से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री हैं।
ला’ठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौ’त पर सियासत जारी
पटना में गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज पर सियासत चरम पर है। इस प्रदर्शन में जहानाबाद के बीजेपी जिला महामंत्री विजय सिंह की भी मौ’त हो गई थी। बीजेपी ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर विधानसभा और विधानपरिषद में जमकर हंगामा किया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कोर्ट में मुकदमा करने और राज्यपाल से शिकायत करने की भी घोषणा की है।
Be First to Comment