Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी के बेखौफ अप’राधी: अधेड़ की गो’ली मा’रकर ह’त्या, खेत में फेंका गया श’व

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में अधेड़ की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई है। ह’त्या कर श’व को खेत में फेंक दिया गया। जहां से लावारिस हालत में अधेड़ की ला’श को पुलिस ने बरा’मद किया है। घ’टना नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव की है मृ’तक की पहचान परमेश्वर सहनी के रूप में हुई है।

सीतामढ़ी के बथनाहा में दरवाजे पर बैठे अधेड़ की गोली मारकर हत्या - A person  sitting at the door shot dead in Bathnaha of Sitamarhi district

नानपुर थाना के मझौर में अप’राधियों ने इस वा’रदात को अंजाम दिया है। घ’टना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। नानपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची है और मृ’तक अधेड़ के श’व को अपने कब्जे में ले लिया है।

वहीं परमेश्वर सहनी की मौ’त के बाद परिजनों में कोह’राम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घट’ना के बाद इलाके में दह’शत का माहौल है। ह’त्या क्यों हुई और इसका कारण क्या था। इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। मृ’तक के श’व को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *