मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया हैं। शहर के तिलक मैदान रोड स्तिथ बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ की। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़ की जिसमें खिड़की, कंप्यूटर, बोर्ड, समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने बिजली कर्मी के काउंटर को घेर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल रिचार्ज कराने के बाद भी जरूरत से अधिक राशि कट रही है। शिकायत करने पर कोई सुन नहीं रहा है। अचानक से अधिक पैसे कटने लगे हैं। एक दिन में 300 से 500 रुपए की राशि कट रही हैं। इसके अलावा हर महीने रिचार्ज करने के बावजूद बकाया राशि का बिल आ रहा हैं। किस कारण से पैसे कट रहे हैं इसकी जानकारी देने वाला भी कोई नहीं हैं। वहीं कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती हैं।
बीते दिनों शहर में बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ, पोस्टपेड लाओ अभियान के तहत बिजली विभाग की अर्थी यात्रा भी निकाली गई थी और बिजली विभाग के तानाशाही रवैये को लेकर पुतला दहन भी किया गया था। जिस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया गया था कि बिजली संबंधित समस्या का निदान किया जाएगा लेकिन पहले की तरह ही रिचार्ज से अधिक राशि कट रही है। अचानक लाइट कट जाती हैं और रेटिंग माइनस में कर दिया गया हैं। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से परेशान हो गए हैं।
Be First to Comment