पटना: बिहार के मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। जेडीयू-आरजेडी में जारी बयान युद्ध के बीच विधानसभा में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिखाई दिए। इस दौरान साथ में खड़े पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी मुस्कुराते दिखे। सदन की कार्रवाई से सीएम नीतीश को बुके दिया गया। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत महागठबंधन के नेता नजर आए।
आपको बता दें इन दिनों महागठबंधन के सहयोगी जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग जारी है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और एसीएस केके पाठक के बीच चल रहे विवाद के चलते आरजेडी और जेडीयू के नेता आमने-सामने आ गए है। इस दौरार राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। \
सुनील सिहं ने कहा था कि नीतीश जी के कंट्रोल में अब कुछ नहीं रह गया है। अगर नियंत्रण होता तो ऐसी चीजें नहीं होती। वहीं नीतीश सरकार के भवन मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि सुनील सिंह सिर्फ राजद के नेता है। उनके बयान को महत्व देने की जरूरत नहीं है। अगर लालू यादव और राबड़ी देवी कुछ बोले तो वो अहम है। सुनील सिंह जैसे नेताओं के बयान को नोटिस नहीं करते हैं।
महागठबंधन में मची खटपट के बीच आज सीएम नीतीश कुमार जब विधानसभा पहुंचे तो काफी खुश और मुस्कुराते नजर आए। और उनके साथ खड़े डिप्टी सीएम तेजस्वी भी प्रसन्न दिखे। ऐसा लगा नहीं कि राजद और जदयू के बीच किसी तरह का मनमुटाव चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति बना ली है। शिक्षक भर्ती, लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट, शिक्षा मंत्री और केके पाठक के विवाद समेत कई मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करेगी।
Be First to Comment