Press "Enter" to skip to content

लड़कों ने शिक्षक को बेर’हमी से पी’टा, कपड़े उतरवाकर ताबड़तोड़ बेल्ट बर’साए, पि’टाई का वीडियो वायरल

मोतिहारी: मोतिहारी के घोड़ासन में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक की उसके ही छात्रों द्वारा पि’टाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक पर अश्ली’लता का आरो’प लगाकर उसके ही छात्र पि’टाई करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में गुस्साए छात्र शिक्षक को बगीचे में लेकर जाते हैं और उसकी बेल्ट से पि’टाई करते हैं।

Bihar crime मोतिहारी में शिक्षक पुत्र का अपहरण तहकीकात में जुटी पुलिस -  Kidnapping of teacher's son in Motihari, police under investigation

 

वायरल वीडियो घोड़ासहन स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के पास की है। सभी छात्र और शिक्षक एक ही गांव के रहने वाले हैं। छात्रों का आरो’प है कि पढ़ाई के दौरान कोचिंग के शिक्षक उनके साथ अश्ली’ल हरकत करता है और अमर्यादित बातें करता है। शिक्षक की करतूत से परेशान होकर छात्र उसे बहाने से बुलाकर बगीचे में ले गए और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर पि’टाई की और पि’टाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

वहीं शिक्षक का कहना है कि पिछले दिनों उसने छात्रों को शरारत करने पर डांटा था। इसी से नाराज होकर बात करने के बहाने उसे बुलाकर बगीचे में ले गए और मार’पीट शुरू कर दी। इस मामले में फिलहाल पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है हालांकि पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *