Press "Enter" to skip to content

बिहार: पत्थर के कू’चकर युवक की बेरह’मी से ह’त्या, रे’ड लाइट एरिया में बगीचे से मिला श’व

बेगूसराय: बेगूसराय में ह’त्या का सनसनीखेज मामला समाने आया है। बदमाशों ने युवक की बेरह’मी से ह’त्या करने के बाद उसके श’व को रे’ड ला’इट एरिया में स्थित बगीचे में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। मंगलवार को युवक का खू’न से सना श’व मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घ’टना बलिया थाना क्षेत्र के रे’ड लाइट एरिया की है।

Begusarai Mother ate poison with two daughters two died the condition of  the innocent girl is critical the villagers told - बेगूसराय: दो बेटियों संग  मां ने खाया जहर, दो की मौत,

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब इलाके के लोग बगीचे की तरफ गए तो वहां सड़क किनारे गड्ढे में युवक का श’व देखकर दंग रह गए। श’व मिलने की बात जंगल में लगी आ’ग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। देखते ही देखते घट’नास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जितने मुंह उतने तरह की बातें होने लगी। युवक की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा बुरी तरह से कूच’ल दिया गया है।

ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृ’तक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा रस्तोगी के 23 वर्षीया बेटे दीपक रस्तोगी उर्फ विक्की रस्तोगी के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्की आंशिक रूप से विक्षिप्त था। फिलहाल पुलिस ह’त्या के कारणों को खंगालने में जुट गई है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *