Press "Enter" to skip to content

वन विभाग की छापेमारी से ह’ड़कंप, जंगली जानवरों के अवै’ध कारोबार का खुलासा, दो गि’रफ्तार

छपरा:  छपरा में वन विभाग की टीम ने वन्य जीवों के अंगों के अवै’ध व्यापार के खि’लाफ सघन छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान मौना चौक पर संचालित दो दुकानों से वन्य जीवों के कई अंगों को जब्त किया गया है। इस छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

illegal business of wild animals revealed in forest department raid two  arrested asj | वन विभाग की छापेमारी में जंगली जानवरों के अवैध कारोबार का  खुलासा, दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर सारण वन विभाग ने रेंजर बांके पासवान और अन्य वनरक्षियों के नेतृत्व में मौना चौक पर रंजीत कुमार और आकाश गुप्ता की दुकानों पर छापेमारी की गई। जहां से कई वन्य जीव वस्तुएं बरामद हुई हैं। जिनका व्यापार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंध है।

हाल के दिनों में बिहार में हुई यह सबसे बड़ी छापेमारी है। इसमें बाघ की खाल के टुकड़े, बाघ के पंजे, कछुए के खोले, साही की कांटा, विभिन्न सांपों की खाल, मृग के सींग मिले हैं। इस संबंध में दो लोगों को गिर’फ्तार भी किया गया है। डीएफओ ने कहा कि इन अवैध वन्यजीव वस्तुओं की आपूर्ति के स्रोत और व्यापार के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

 

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *