Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में पुलिस ने बस से नीचे उतारकर युवक को बुरी तरह पी’टा, जानें थूक च’टवाने का क्यों किया प्रयास?

समस्तीपुर: अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस का अमा’नवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस के अधिकारी ने चलती बस से खींचकर न सिर्फ एक युवक को बेर’हमी से पी’टा बल्कि बीच सड़क पर उससे थू’क भी च’टवाया है। घट’ना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस का अधिकारी युवक को पिट’ता दिख रहा है।

Bihar: हॉक्स टीम ने बस से उतारकर युवक को पीटा, फिर सड़क पर थूक चटवाया; एसपी  ने किया निलंबित - बिहार दैनिक

दरअसल, अपनी करतूतो के कारण बिहार पुलिस के जवान सरकार और पुलिस महकमें को श’र्मसार करते रहे हैं। समस्तीपुर में ‘टीम हॉक्स’ में शामिल पुलिसकर्मी ने एक शख्श को चलती बस से उतारकर न सिर्फ उसे बेरह’मी से पी’टा बल्कि सरेआम उससे थूक भी च’टवाया। बीच सड़क पर हुई इस घ’टना का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर एसपी ने वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मियों सौरभ कुमार और वकील राय को सस्पेंड कर दिया है और सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर शहर के पटेल गोलंबर के पास नगर थाना में पदस्थापित’ टीम हॉक्स’ बाइक से गुजर रहा था, इसी दौरान बगल से गुजर रही बस की खिड़की से एक युवक ने थूक फेंका जो टीम हॉक्स के शरीर पर पड़ गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने बस को रोक कर भरत कुमार को बस से नीचे उतारा और उसकी जमकर पि’टाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो आ’रोपी पुलिस जवानों ने युवक से थूक चटवाया हालांकि मुजफ्फरपुर के रहने वाले पी’ड़ित शख्स ने खुद को बेकसूर बताया है और कहा है कि गलती से उसने बस के बाहर थूक दिया था।

बता दें कि एसपी विनय तिवारी ने अपने योगदान के बाद आपरा’धिक वा’रदातों पर लगाम लगाने के लिए हर थाने में ‘टीम हॉक्स ‘का गठन किया था। एक टीम में दो तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कर उसे एक बाइक से हर समय गस्ती करने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब शिकायत यह मिल रही है कि टीम हॉक्स में शामिल पुलिस कर्मी ही इलाके के शरा’ब मा’फियाओं और आप’राधिक गतिविधि में शामिल लोगों से साठगांठ में संलिप्त हो गए है। एसपी विनय तिवारी ने भी कहा है कि पूरे जिले के टीम हॉक्स की कार्यशैली की जांच करवाई जाएगी।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *