Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बारिश के बाद शहर से गांव तक बिजली गुल, बढ़ी परेशानी

मुजफ्फरपुर: मानसून की पहली बारिश में ही बिजली मेंटेनेंस की पोल खुल गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर तार टूटने, ट्रिपिंग और फाल्ट से बिजली गुल रही।

आंधी के बाद बारिश बिजली गुल - rain after storm elecric supply disrupted -  Uttar Pradesh Sitapur Common Man Issues News

शहर के दामुचक, बेला, मिस्कॉट, चंदवारा, भगवानपुर, गोबरसही, ब्रह्मपुरा में ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे। चक्कर मैदान इलाके में तेज हवा से तार टूट गया। इससे दामुचक, चक्कर मैदान, मझौलिया इलाके में सुबह 10 से दोपहर सवा 12 बजे तक बिजली गायब रही। आपूर्ति शुरू होने के बाद भी बिजली की आवाजाही लगी रही। चंदवारा में रात में फ्यूज उड़ने से चंदवारा जेपी कॉलोनी के लोग परेशान रहे। बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आवाजाही से परेशानी रही।

ग्रामीण इलाकों में कुढ़नी, मीनापुर, कांटी के नरसंडा, सकरा में काफी परेशानी रही। मीनापुर में करीब छह घंटे, कुढ़नी में तीन घंटे, साहेबगंज में दो घंटे से अधिक बिजली गायब रही। कुढ़नी में सुबह छह से आठ बजे के बीच सात बार ट्रिपिंग हुई। मीनापुर के मदारीपुर कर्ण, रामपुर, मकसूदपुर में बारिश के बाद दोपहर तीन बजे बिजली गुल हो गई। मीनापुर की मदारीपुरकर्ण पंचायत निवासी युवक ने बताया कि वार्ड 14 में हर रात को फ्यूज उड़ जाता है।

बिजली विभाग के अधिकारियों को कहने पर कोई सुनवाई नहीं होती है। इधर, कांटी, नरसंडा फीडर में दो दिनों से बिजली की परेशानी बनी हुई है। बताया गया है कि 33 केवी पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गई थी। इसको ठीक करने पर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद जब पूरी तरह ठीक कर लिया गया तो फिर भी आवाजाही लगी रही।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *