Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी यादव पर गुजरात कोर्ट ले सकती है बड़ा फैसला, मानहानि मामले पर होगी अहम सुनवाई

पटना: गुजरात के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जुड़े मान’हानि केस में अहम सुनवाई होने वाली है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी 28 जून को अदालत तेजस्वी यादव को लेकर अहम फैसला ले सकती है। इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने आज के दिन इस केस को क्लोज करने की बात कही थी। इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट आज अपना अंतिम फैसला सुना सकता है।

Tejashwi Yadav Gujaratis Thug case Hearing updates Ahmedabad metropolitan  court - तेजस्वी यादव के 'गुजराती ठग' वाले बयान पर अहमदाबाद कोर्ट में हुई  सुनवाई, जानिए अदालत ने क्या कहा

दरअसल, तेजस्वी यादव पर गुजरात के अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में 26 अप्रैल को यह केस दाखिल किया गया था। जिसमें पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने 28 जून को केस क्लोज करने की बात कही थी। जिसके बाद अब ये संभावना जताई जा रही है कि इस केस को लेकर आज निर्णय सामने आ सकता है।

मालूम हो कि, तेजस्वी यादव अपने एक बयान को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं।  तेजस्वी यादव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने मार्च महीने में विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेहुल चौकसी पर बोलते हुए गुजराती ठग शब्द का इस्तेमाल किया जो पूरे गुजरात के लोगों का अपमान है। अहमदाबाद के ही सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने ये आरोप लगाए और केस दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले में अदालत में लगातार सुनवाई की जा रही है।

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर हैं। ऐसे में आज गुजरात कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी की नजर भी इस पर टिकी होगी कि कोर्ट इस मामले में आज क्या फैसला सुनाती है। क्योंकि इसी तरह के एक मामले में सुनवाई करते हुए सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाई थी जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली गई।

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *