मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में लगभग डेढ़ साल बाद हाई कोर्ट के आदेश पर फिर खुला आई हॉस्पिटल का सील। लगभग डेढ़ साल से था बंद मोतियबिंद के ऑपरेशन के बाद आँखों की रौशनी चली जाने के कारण।
मजिस्ट्रेट और ब्रह्मपुरा पुलिस की मौजूदगी में सील खोलने कारवाई की गई। मालूम हो कि उत्तर बिहार के सबसे बड़े निजी ट्रस्ट द्वारा संचालित इस अस्पताल में डेढ़ साल पहले मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण आने से कई मरीज की आंख चल गई थी। उसके बाद इसे सील कर दिया गया था। एक बार फिर इस बड़े अस्पताल के खुलने से गरीबों व जरूरतमंदों के इलाज का रास्ता साफ हो गया है ।
अस्पताल के सचिव वरीय समाजसेवी दिलीप जालान ने कहा कि एक बार पुनः अस्पताल की साफ-सफाई के बाद विधिवत सीएस कार्यालय से लाइसेंस लेने के बाद अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा । यहां पर गरीबों का बेहतर इलाज सेवा भाव से कई साल से चलता आ रहा है।
Be First to Comment