Press "Enter" to skip to content

बिहार में अपरा’धियों के हौसले बुलंद! स्टेशन परिसर में युवक की चा’कू गो’दकर ह’त्या, दो लड़कियां भी थी साथ

छपरा:  खबर छपरा से आ रही है, जहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे युवक की चा’कू गो’दकर ह’त्या कर दी गई। वा’रदात के वक्त युवक के साथ दो लड़कियां भी थीं, जिनके साथ वह रात में ठहरा था। पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरा’सत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। घट’ना छपरा कचहरी स्टेशन की है। स्टेशन पर युवक की ह’त्या से हड़कंप मच गया है।

156 Arrivals at Chhapra NER/North Eastern Zone - Railway Enquiry

मृ’तक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुनील यादव के 26 वर्षीय बेटे कृष्णा यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कृष्णा मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए बद’माशों ने ताबड़तोड़ चा’कू गो’दकर फरा’र हो गए। इस घट’ना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

स्टेशन पर तैनात जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। वा’रदात के वक्त कृष्णा के साथ दो लड़कियां भी मौजूद थीं, जिनके साथ वह रात को ठहरा था। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। अपरा’धियों की पहचान के लिए पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *