Press "Enter" to skip to content

बिहार: स्कूल में संदि’ग्ध हालात में मिला युवक का श’व, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में ह’त्या का लगाया आ’रोप

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्कूल के प्रांगण में आज सुबह एक युवक का श’व मिलने से पूरे इलाके में सन’सनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में एक युवक की ह’त्या कर दी गई है। दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक युवक का श’व मिला. श’व के पास सल्फास की खाली डब्बे व स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक का बोतल भी बिखरा पड़ा मिला. मृत’क की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबोरा निवासी रामाशीष सिंह का 23 साल के बेटे राजन कुमार के रूप में की गई है. मृ’तक रिफाइनरी में सुपरवाइजर का काम कांटेक्ट बेसिस पर काम करता था.

Begusarai Girl Student Dead Body Found From School Teachers Were Made  Hostage By Villagers Ann | Begusarai News: बेगूसराय में स्कूल के कमरे से  मिला छात्रा का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने ...

वही सोमवार की 4 बजे ही रिफाइनरी से निकला था. परिजनों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की गई लेकिन जब नहीं मिला तो परिजन थाना पहुंचे तो वहां से जानकारी प्राप्त हुई कि दुलारपुर में किसी युवक का श’व बरामद किया गया है. फिर मृ’तक के भाई ने श’व की शिनाख्त राजन कुमार के रूप में की. अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर वि’वाद हुआ और इसके बाद राजन कुमार ने जह’रीली दवा खाया है  या फिर किसने घट’ना को अंजाम दिया है. हालांकि मृ’तक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं.

मृ’तक का भाई मौसम कुमार ने बताया उसका भाई तेघड़ा थाना क्षेत्र के ताजपुर हसनपुर के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लगातार उससे वह मोबाइल पर बात भी करता था और मिलने भी आता था. मृत’क युवक का लड़की से दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

हालांकि मृ’तक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. तेघरा डीएसपी रविंद्र  मोहन ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्मह’त्या करने का प्रतीत होता है. मृ’तक के परिजनों के द्वारा आवेदन दी जाती है तो उस आधार पर भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *