Press "Enter" to skip to content

दारोगा के फोन उठाते ही शरा’ब का ऑर्डर, Black Dog की 4 पेटी भेजो, दा’रू पार्टी में होम डिलीवरी करना है

मुजफ्फरपुर: शरा’बबंदी वाले बिहार में आए दिन पुलिस छापे’मारी कर श’राब त’स्करों को गिर’फ्तार कर रही है। श’राब धं’धेबाज भी पुलिस को मात देने के लिए दा’रू की त’स्करी करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं।

शराबबंदी वाले बिहार में हवालात के अंदर छलका जाम, कैदियों की शराब पार्टी पर  दो पुलिसवाले गिरफ्तार - liquor party at excise department police station in  patna chakhana daru ...

मुजफ्फरपुर जिले में एक श’राब धं’धेबाज को पुलिस ने गिर’फ्तार कर हवालात में डाल दिया। धंधे’बाज के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान धं’धेबाज के मोबाइल पर आए एक फोन ने पुलिस कर्मियों के होश उड़ा दिया।

दरअसल, सदर थाना के भेल कालोनी से 26 कार्टन शरा’ब के साथ कार समेत गिर’फ्तार धं’धेबाज रौशन कुमार के मोबाइल पर मंगलवार को काल आई। उसके जब्त मोबाइल को दारोगा ललन कुमार ने रिसीव किया। काल करने वाले ने कहा कि टुटू भाई चार कार्टून ब्लैक डाग पहुंचा दीजिए। पार्टी में सप्लाई देना है।

मामला यहीं नहीं थमा, इस तरह के करीब अलग-अलग छह होम डिलीवरी ब्याय ने शरा’ब धं’धेबाज को कॉल किया। पुलिस ने श’राब धं’धेबाज को फोन करने वाले सभी डिलीवरी बॉय की जांच शुरू कर दी है। सदर थाने की पुलिस ने आरो’पी धं’धेबाज को कोर्ट में पेश कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जब्त श’राब के नमूने को पुलिस ने जांच के लिए एफ एस एल गन्नीपुर भेज दिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *