Press "Enter" to skip to content

बिहार में दिल्ली जैसी वा’रदात: मासूम को पहले स्कूली वैन ने रौं’दा, फिर 100 मीटर तक सड़क पर घसी’टा, द’र्दनाक मौ’त

दरभंगा:  दिल्ली में पिछले दिनों हुए कंझावला कां’ड की याद एक बार फिर ताजा हो गई है। कंझावला कांड जैसी ही वा’रदात दरभंगा में हुई है। यहां एक अनियंत्रित स्कूल वैन ने पहले तीन साल के मासूम को रौं’द डाला और उसके बाद करीब 100 मीटर तक बच्चे को सड़क पर घ’सीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। घट’ना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव की है।

दरभंगा में दिल्ली जैसा कांड स्कूल वैन ने मासूम को 100 मीटर घसीटा छात्रों को  लेकर उसी रास्ते से वापस भी लौटा - School van dragged the innocent for 100  meters returned

‘मृतक मासूम बच्चे की पहचान बहोरवा गांव के रहने वाले अनूप पंडित के तीन साल के बेटे अक्षय पंडित के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अक्षय सड़क के किनारे शौच कर रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कूली वैन ने उसे रौं’द डाला। घट’ना को अंजाम देकर भागने के दौरान बच्चा वैन में फं’स गया, जिसके बाद करीब 100 मीटर तक ड्राइवर उसे घसी’टता चला गया। जिससे उसकी मौ’त हो गई।

वा’रदात को अंजाम देने के बाद ड्राइवर वैन लेकर मौके से फ’रार हो गया। बच्चों को स्कूल छोड़कर वैन वापस उसी रास्ते से लौट रही थी, जिस पर लोगों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने आरो’पी वैन चालक को धर दबोचा और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घ’टना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वैन चालक बच्चे को सड़क पर घ’सीटता नजर आ रहा है। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साए लोगों को समझाने में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *