पटना: भीषण गर्मी के बीच पटना समेत दस जिलों में बीती शाम हुई बारिश के बाद तपिश से राहत मिली है। पटना सहित अन्य जिलों में शाम छह बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। सात बजे तक उमड़ते घुमड़ते बादलों ने आसमान में डेरा जमाया और दस से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। पटना के आसपास के इलाके में लगभग 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। वही शहर में पांच से सात मिमी बारिश की सूचना है।
बारिश ने दी गर्मी से राहत
राजधानी के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की तीव्रता अधिक रही। जिन जिलों में देर शाम बारिश का अलर्ट जारी किया गया उनमें वैशाली, जहानाबाद, भोजपुर, नवादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, शेखपुरा शामिल हैं। पटना में गोला रोड व आसपास के इलाके में आंधी की तीव्रता अधिक रही। तेज हवा के झोंके से बैनर पोस्टर उखड़ गए। कंकड़बाग में भी कुछ देर तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हुई। इससे पहले पटना में दिन भर लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे। राजधानी में दिन में हीट वेव की स्थिति बनी रही। कुछ दिनों तक आंशिक बारिश की स्थिति राजधानी व आसपास के जिलों में बन सकती है। इससे तापमान में दो से चार डिग्री तक अगले तीन दिनों में गिरावट दर्ज की जायेगी।
आज इन जिलों में होगी वर्षा
सोमवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। पटना व इसके आसपास इलाकों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।
आंधी से एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट का भाड़ा गिरा
वहीं दानापुर इलाके में तेज आंधी में रामजयपाल नगर मोड़ के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में लगा लोहे का भाड़ा गिर पड़ा। इससे मालवाहक गाड़ी दब गयी। कुछ लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। गोला रोड से सगुना मोड़ रोड में भी कई जगहों पर आंधी से पेड़ों की डालियां टूटकर बीच सड़कों पर गिर गई। कई जगहो लगे होर्डिंग भी टूटकर बिखर गया। इससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
Be First to Comment