Press "Enter" to skip to content

बेतिया में तेज र’फ्तार बोलेरो ने 7 लड़कियों को रौं’दा, कोचिंग जाने के दौरान हुआ हा’दसा

बेतिया: बेतिया में एक बार फिर तेज रफ्तार का कह’र देखने को मिला है। यहां पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौ’द डाला। हाद’से के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घट’ना लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग एनएच 727 की है।

Bettiah Road Accident: अनियंत्रित बोलेरो ने 7 छात्राओं को रौंदा, CCTV फुटेज  आया सामने, video of uncontrolled bolero crushed 7 girl students in bettiah

बताया जा रहा है कि बारात से लौट रही बोलेरो ने कोचिंग पढ़ने लौरिया जा रही छात्राओं के ऊपर कहर बरपाया है। तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार छात्राओं को पीछे से ठोकर मा’र दी और एक के बाद एक सात लड़कियों को रौं’द डाला। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक शख्स भी इसकी च’पेट में आ गया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घाय’लों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरो’पी ड्राइवर को भी गिर’फ्तार कर लिया है।

इस हा’दसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बोलेरो ड्राइवर सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा को ठो’कर मा’री, इसके बाद छात्रा गाड़ी की बोनेट पर गिर जाती है और बोलेरो ड्राइवर उसे घसी’टते हुए आगे बढ़ जाता है और आगे जा रही अन्य छात्राओं को भी रौं’दते हुए बढ़ जाता है। बोलेरो किसी बारात से वापस लौट रहा था, जिसपर दूल्हा-दुल्हन के नाम वाला पैंप्लेट अभी लगा हुआ था।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घा’यलों को इलाज के लिए लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरो ने 6 छात्राओं को जीएमसीएच रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हाद’से की शिका’र हुईं सभी 10 की छात्राएं हैं और पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थीं। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उधर, घ’टना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और वे अस्पताल पहुंच गए हैं।

Share This Article
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *