सासाराम: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शरा’बबंदी लागू है इसके बावजूद श’राब त’स्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शरा’ब की त’स्करी के लिए अवैध धंधे’बाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शरा’ब की त’स्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर। कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर श’राब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में श’राब लाते हैं। इस बार तो हद ही कर दी। श’राब के अवैध धं’धेबाजों ने कब्रि’स्तान को सुरक्षित ठिकाना बनाया। कब्रिस्ता’न के कब्र में भारी मात्रा में देसी श’राब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा गया था।
कब्र में छिपाकर रखे गये श’राब के बारे में लोगों को तब पता चला जब वे श’व को कब्रि’स्तान में द’फनाने के लिए पहुंचे थे। दरिगांव थाना के कादिरगंज स्थित क’ब्रिस्तान आए लोगों की नजर अचानक कब्र के गड्ढे पर गई तो देखा कि प्लास्टिक की बोरियां और बैग रखा हुआ है। लोगों को शक हुआ कि कही ना कही इसमें देसी श’राब है। जिसे कब्र में छिपाकर रखा गया है। लोगों ने डंडे की मदद से जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से देसी शराब होने की बात सामने आई।
कब्र से शरा’ब की बदबू आ रही थी। लोगों को यह समझने में तनीक भी देर नहीं लगी की श’राब त’स्करों ने कब्रि’स्तान को श’राब रखने का ठिकाना बना लिया है। लोगों ने इस बात की सूचना लोकल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र में रखे बोरियों को बाहर निकाला तो उसमें देसी श’राब मिली। जिसे देख स्थानीय लोग और पुलिस भी हैरान रह गयी।
कब्र से बरामद देसी श’राब को जब्त कर पुलिस अपने साथ थाने ले गयी। क’ब्र में शरा’ब छिपाकर रखे जाने से लोग काफी आक्रोशित थे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की बात करने लगे। सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के कादिरगंज स्थित कब्रि’स्तान से भारी मात्रा में देसी श’राब मिलने से इलाके के लोग भी हैरान रह गये। लोगों का कहना था कि कार्रवाई के बावजूद शरा’ब त’स्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
Be First to Comment