बक्सर: बिहार के बक्सर में बीती रात कोरानसराय पुलिस ने चौगाईं मार्ग के एक सुनसान स्थान से बोरियों में छिपाकर रखे गए 65 किलोग्राम गां’जा को बरामद किया है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही त’स्कर मौके से फ’रार हो गए. बरामद गां’जे की अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये आंकी जा रही है. गां’जा को बरा’मद करने के बाद पुलिस तस्क’रों की पहचान में जुट गई है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस यह आशंका जताई जा रही है कि इस गां’जा को त’स्करों किसी दूसरे प्रदेश से त’स्करी कर बक्सर लेकर आए हैं. हालांकि उसे ठिकाने तक पहुंचाने के पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने मादक पदार्थ के इस खेप को बरामद कर उनके मनसूबे को ध्वस्त कर दिया. इसे लेकर एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गां’जा को बरामद करने के बाद त’स्करों की पहचान की जा रही है. तकनीकी रूप से दक्ष पुलिसकर्मी इस कार्य में लगे हुए हैं. त’स्करों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि त’स्करों द्वारा गां’जे की बड़ी खेप मंगवाई गई हैं. इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया था. बीते रात पुलिस की चौकसी देख त’स्करों ने इस खेप को कोरानसराय-चौगाई पथ स्थित अनुसूचित बस्ती के पास एक सुनसान जगह पर छिपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कोरानसराय पहुंच मामले की जानकारी ली और तस्क’रों की गिर’फ्तारी के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
Be First to Comment