Press "Enter" to skip to content

मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर किशोर बना रहा था रील्स, बिजली तार की च’पेट में आने से झुल’सा

सीतामढ़ी:  आए दिन रील्स बनाने के चक्कर में कई घट’नाओं की खबर सामने आती रहती है. फिर भी आजकल के युवा रील्स बनाने के लिए नए नए तरीके अजमाते रहते है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी का जहां एक किशोर को रील्स बनाना महंगा पड़ गया।

Indian Railways: मालगाड़ी में ज्यादा और मुसाफिर ट्रेनों में कम डिब्बे क्यों  होते हैं, जानिए - indian railways Why do goods trains have more coaches  than passenger trains - GNT

जानकारी के अनुसार किशोर  मालगाड़ी पर चढ़कर रील्स बना रहा था. इसी दौरान किशोर बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जख्मी की पहचान मोहम्मद रियाज के रूप में की गई है.

आपको बता दें कि ट्यूशन पढ़ने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में सीतामढ़ी जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ गया और रील्स बनाने लगा इसी दौरान ट्रेन के ऊपर से गुजरी बिजली तार की चपेट में आ गया.  जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *