Press "Enter" to skip to content

स्कूल से लौटते वक्त 9वीं के छात्र को तीन दोस्तों ने घेरा, बे’ल्ट और प’त्थर से पी’ट-पी’टकर मा’र डाला

वैशाली: बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक नबालिग छात्र की ह’त्या उसके तीन दोस्तों के द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। जिस लड़के की ह’त्या हुई है वो क्लास 9 का स्टूडेंट बताया जा रहा है। यह वा’रदात बिदुपुर के शीतलपुर ककरहटा गांव के पास हुई।

9th class student beaten to death by three friends while returning from  school in Vaishali - स्कूल से लौटते वक्त 9वीं के छात्र को तीन दोस्तों ने  घेरा, बेल्ट और पत्थर से

दरअसल, गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की उसके ही तीन साथियों ने बेरहमी से ह’त्या कर दी। दोस्तों ने स्कूल से लौटते वक्त उसे घेर लिया और फिर बे’ल्ट एवं प’त्थर से पी’ट-पी’टकर मा’र डाला। मृ’तक का नाम आदर्श कुमार बताया जा रहा है। ये राजकीय रामनंदन उच्च विद्यालय सर्वोदय में पढ़ते हैं। घ’टना के दिन भी यह अपने भाई के साथ स्कूल गया। छुट्टी होने के बाद जब आदर्श घर लौट रहा था, तो उसके बगल के तीन छात्रों ने उसे घेर लिया। उसके बाद किसी बात को लेकर उनमें वि’वाद हुआ। तीनों दोस्तों ने आदर्श को गड्ढे में धकेल दिया। फिर उसकी बेल्ट और ईंट-प’त्थर से बुरी पि’टाई की गई।

वहीं, मा’रपीट के दौरान तीनों ने उसे गड्ढे में पड़े बड़े प’त्थर पर पट’क दिया। इस कारण आदर्श बेहोश हो गया। होश आने पर वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा। घर वाले उसे ल’हुलूहा’न हालत में देखकर घबरा गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ह’त्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

इधर, इस मामले में फिलहाल पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत की गई है या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने आई है। इस लिहाजा पुलिस सभी इस मामले की जांच को लेकर अपने अस्तर से जांच करने से बचती हुई नजर आ रही है।  हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर इस ममाले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *