Press "Enter" to skip to content

सुपौल में बद’माशों ने मुर्गा लदे वाहन में की लू’टपाट, विरो’ध करने पर चालक को मा’री गो’ली, मौ’त

सुपौल:  बिहार में अप’राधी बेखौफ होते जा रहे है. ताजा मामला राज्य के सुपौल जिले का है जहां पश्चिम बंगाल के ड्राइवर को जिले में अपरा’धियों ने गो’ली मा’र दी है. और मुर्गा लदा पिकअप को लेकर भागने लगे. लेकिन पिकअप लूट कर भाग रहे अपरा’धियों की गाड़ी थोड़ी दूर जाकर  एक्सी’डेंट हो गई और सभी गाड़ी छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने मुर्गा लदे पिकअप को बरामद कर लिया है.

Bihar:सुपौल में बदमाशों ने मुर्गा लदे वाहन में की लूटपाट, विरोध करने पर चालक  को मारी गोली; इलाज के दौरान मौत - Miscreants Looted A Vehicle Loaded With  Chicken In Supaul, Killed

यह घ’टना गुरुवार की रात भपटियाही थाना क्षेत्र के NH 57 का है जहां अपरा’धियों ने इस घ’टना को अंजाम दिया. इस घट’ना को लेकर बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले बुद्धदेव ने बताया कि अपरा’धियों की संख्या आठ थी और सबके पास हथि’यार थे. गाड़ी में ड्राइवर और खालसी थे, जब इसका वे किए तो अपरा’धियों ने ड्राइवर के सिर में गो’ली मा’र दी. स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने ड्राइवर की गं’भीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

यहां जब ड्राइवर का सिटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसके सिर में गो’ली फंसी हुई है. डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद ड्राइवर को दरभंगा के DMCH में एडमिट कराया गया. ड्राइवर की पहचान बंगाल के नदिया के नाकासापारा थाना क्षेत्र के निवासी विश्वजीत दास के रूप में हुई है. इधर सदर DSP कुमार इंद्रप्रकाश ने हॉस्पिटल पहुंच मामले की जानकारी ली.

Share This Article
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *