Press "Enter" to skip to content

बिहार: फूलों को तोड़कर खेतों में फेंकने को मजबूर हैं मसौढ़ी के किसान, जानें वजह…..

पटना: बिहार की राजधानी पटना के भगवानगंज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में इन दिनों फूल के व्यवसाय से जुड़े कई लोग परेशान दिख रहे हैं. ये सभी माली अपने-अपने खेतों में फूलों को तोड़कर ऐसे ही खेत से बाहर फेंक रहे हैं. इन कारोबारियों की मांग चाहे कोई भी सरकार हो, सुनने को तैयार नहीं है. मेहनत से उपजाए हुए फूल का कोई दाम नहीं मिल रहा है, जिससे माली पूरी तरह से हताश हैं. इन व्यवसायियों की मांग है कि हमलोग के फूलों को बेचने के लिए कहीं पर भी कोई मंडी नहीं बनाई गई है।

Thumbnail image

भगवानगंज थाना क्षेत्र के फूलों के गांव चैनपुर में इन दिनों फूल कारोबारी से जुड़े हुए लोग परेशान नजर आ रहे हैं. कहा जाता है कि फूल मंडी नहीं रहने से कारोबार मंदा दिख रहा है. किसानों के अनुसार फूल कहीं भी बिक नहीं बिक रहे हैं. ऐसे में अपने खेतों में लगे हुए गेंदे के फूल को तोड़कर यूं ही फेंक रहे हैं. चैनपुर गांव के सभी माली किसानों ने बताया कि पटना में फूल की मंडी नहीं है. ऐसे में कारोबार मंदा हो गया है. उन्होंने बताया कि पहले यहां से फूल बहुत दूर दूर तक तक जाता था.

बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल , झारखंड में भी यहां से फूल का डिमांड होता था. फूल मंडी नहीं रहने के कारण कारोबार ठप पड़ गया है. कारोबार मंदा हो गया है. इसलिए फूल नहीं ले पा रहे हैं. यहीं कारण है कि कोई भी किसान अपने फूल रखने से कोई फायदा नहीं देख रहे हैं. इसलिए हम सभी फूल कार्यवाह से जुड़े हुए तकरीबन 30 लोग फूल को तोड़ कर फेंक रहे हैं.

 

चैनपुर गांव में फूल का सबसे बड़ा व्यापार है. यहां पर फूलमंडी नहीं रहने से कारोबार मंदा दिख रहा है. किसानों के अनुसार फूल किसी भी जगह या इलाके में नहीं बिक रहा है. यहीं कारण है कि सभी किसान अपने फूलों को बेचने की वजाय कहीं भी बिक नहीं बिक रहे हैं. ऐसे में अपने खेतों में लगे हुए गेंदे के फूल को तोड़कर यूं ही फेंक रहे हैं.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *