Press "Enter" to skip to content

बगीचे में मिला खू’न से लथपथ बुजुर्ग का श’व, चा’कू गो’दकर ह’त्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पूर्वी चंपारण के मझौलिया में मंगलवार की रात चनायनबान पंचायत के वार्ड14 स्थित कब्रगाह के पास बगीचे के रखवाले लक्ष्मण प्रसाद (50) साल की डं’डों से पी’ट कर और चा’कू से गो’दकर निर्मम ह’त्या कर दी गई। ह’त्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया सरिसवा मार्ग पर जाम लगा दिया। और श’व रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची तो उसे भी विरोध का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक ग्रामीणों की पुलिस से बहस होती रही।

Bihar Crime: बगीचे में मिला खून से लथपथ बुजुर्ग का शव, चाकू गोदकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

ह’त्या के विरोध में सड़क जाम
अपरा’धियों की जल्द गि’रफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। सड़क जाम के बाद पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेजा है। इस दौरान बेतिया सरिसवा रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके चलते पुलिस को गाड़ी से उतरकर पैदल फुलवारी तक जाना पड़ा।

ह’त्या की वजह का खुलासा नहीं 
ह’त्या की खबर के बाद पूरा गांव घट’नास्थल पर पहुंच गया। सदर इंस्पेक्टर के के गुप्ता ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नं 4 निवासी लक्ष्मण पासवान के रूप में की गयी है। जो टेकमन प्रसाद का पुत्र था।बड़ी बेरहमी से लक्ष्मण पासवान की ह’त्या अपरा’धियों ने की है।पुलिस ने घट’ना में इस्तेमाल ला’ठी, टॉर्च और गमछा को घटनास्थल से बरामद किया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *