Press "Enter" to skip to content

सहरसा में पुलिस ने किया मिनी ग’न फैक्टरी का भंडाफोड़, हथि’यार बना रहे दो अप’राधी गिर’फ्तार

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में बीते 18 मई गुरुवार को सौरबाजार थाना अंतर्गत सुहथ भरना टोला वार्ड नं 15 स्थित फूलों यादव उर्फ फुलवा के यहां से पुलिस ने हथि’यार बना रहे दो अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया. गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से पुलिस ने अर्ध निर्मित बैरल 3, लोहे का बना अर्ध निर्मित देसी क’ट्टा 4, ग्राइंडर मशीन 1, पत्ती सरेस 7, कटर मशीन 1, छोटा ड्रिल मशीन 1, गुना करने वाला मशीन 1, हेकशल ब्लेड 5, जॉइंट सॉकेट 3, लकड़ी काटने वाला बटाली 2, मोबाइल 2, मोटरसायकिल 1, रेती 1, छेनी 4, पेचकस 2, गुनियां 1, गुना करने वाला ड्रिल मशीन 3 बरामद किया।

Saharsa Crime arms factory busted Mini gun factory busted in Saharsa two criminals arrested with weapons ann Saharsa Crime News: सहरसा में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, हथियार बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार

मिनी ग’न फैक्टरी के भंडाभोड़ को लेकर 19 मई को डीएसपी एज़ाज हाफिज मनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरबाजार थानां अंतर्गत सुहथ भरना गांव वार्ड नं 15 स्थित फूलों यादव उर्फ फुलवा के घर पर तीन चार व्यक्ति हथिया’र बना रहे हैं.

इसी गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थानां अध्यक्ष रजिया सुल्तान सह प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और उसी टीम द्वारा फूलों यादव उर्फ फुलवा के घर पर छापेमारी की गई, जहां छापेमारी के दौरान सशस्र बल के सहयोग से दो व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया.

जिसमें एक व्यक्ति का नाम शंभु कुमार मंडल और दूसरे व्यक्ति का नाम जवाहर शर्मा है. दोनों पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा गांव का रहने वाला है और एक व्यक्ति फरार हो गया जिसका नाम फूलों मंडल उर्फ फुलवा है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध सौरबाजार थानां में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *