Press "Enter" to skip to content

बिहार: महिला जमादार का घू’स लेता वीडियो वायरल, एसपी बोले- ‘जांच के बाद होगा एक्शन’

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिकारपुर थाना की पुलिस की छबि सुधरने की बजाय खराब होती जा रही है. प्रशासन के लाख हिदायतों और स्थानीय आला अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद थाना स्तर पर पुलिस की कार्यशैली बदलती नहीं दिख रही है. शिकारपुर थाने में तैनात एक महिला जमादार के घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.

Bettiah News: महिला जमादार का घूस लेता VIDEO वायरल, SP बोले 'जांच के बाद  होगा एक्शन', video of shikarpur police station jamadar taking bribe goes  viral bettiah sp ordered an inquiry

यह वीडियो शिकारपुर थाने में तैनात महिला जमादार मीना देवी का है. वायरल वीडियो के मुताबिक,  महिला जमीदार के द्वारा घूस लिया जा रहा है. वहीं कम पैसे होने के कारण महिला जमादार ने पैसा फेंक दिया और झनकते हुए बोली, ‘ये क्या दे रहे हैं, इसे और बढ़ाएं.’ फिर वो हाथों में पैसा लेकर गिनती और फेंक कर कहती हैं, ‘इतना से काम नहीं चलेगा.’ वहां पर बैठे किसी शख्स ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि मुजफ्फरपुर न्यूज़  इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

अब शिकारपुर थाना पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने कहा कि पैसा लेते हुए महिला जमादार का वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद महिला जमादार पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *