बेगूसराय: बेगूसराय से आ रही है, जहां पुलिस ने पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में चार लोगों को गो’ली मा’रने वाले तीन कु’ख्यात बद’माशों को गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार बद’माशों में एक अंचलाधिकारी का बेटा है जबकि दूसरा पटना में रहकर यूट्यूब चैनल चलाता है। पटना में फाय’रिंग की वा’रदात को अंजाम देकर तीनों बद’माश बेगूसराय में छिपे हुए थे।दरअसल, बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के भैरवार गांव स्थित एक बगीचे में अप’राध की योजना बना रहे तीन बद’माशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिर’फ्तार कर लिया है। पुलिस की गिर’फ्त में आए ब’दमाशों के पास से पुलिस ने पि’स्टल और गो’लियां बरामद की हैं। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फरवरी 2023 में पटना के शास्त्रीनगर इलाके में फाय’रिंग की घट’ना हुई थी, जिसमें चार लोगों को गो’ली लग गई थी। इस वा’रदात को अंजाम देने में गिर’फ्तार तीनों बद’माश शामिल थे।गिर’फ्तार बदमा’शों में नवादा का रहने वाला मोहन कुमार और बेगूसराय का दिगंबर कुमार और पीयूष कुमार शामिल हैं। पीयूष कुमार पटना में यूट्यूब चैनल चलाने का काम करता था जबकि नावादा का रहने वाला मोहन कुमार अंचलाधिकारी का बेटा बताया जा रहा है। एसपी ने बताया कि तीनों ब’दमाश बेगूसराय में एक सीएसपी संचालक को लु’टने की योजना बना रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को ध’र दबो’चा। एसपी ने बताया कि फाय’रिंग के मामले में तीनों बद’माशों को पटना पुलिस तलाश कर रही थी, तीनों का लंबा आपरा’धिक इतिहास रहा है।
Be First to Comment