Press "Enter" to skip to content

बिहार: रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान, जानें क्या था पूरा मामला?

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ के जवान की सतर्कता की बदौलत एक यात्री की जान बच गई। यात्री स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. इसी बीच जैसे ही RPF की नजर पड़ी जवान तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचा और यात्री को संभाला।

RPF jawan saves a man: ओडिशा में चलती ट्रेन से गिरने पर आरपीएफ जवान ने बचाई  यात्री की जान, rpf jawan saves a man after he tries to board a moving train

जान बचाने पर यात्री के परिवार ने आरपीएफ का आभार जताया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. RPF जवान का की इस हौसले को रेलवे प्रशासन ने तारीफ की. जबकि पूरे देश में इस घटना पर आरपीएफ की सराहना की जा रही है।

बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन देखकर जल्दबाजी में एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े. आरपीएफ जवान मौके पर होने की वजह से सब देख रहे थे. ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा. तभी मौके पर जवान पहुंचे और यात्री को संभाला. जान बचने के लिए व्यक्ति ने आरपीएफ जवान का आभार जताया. यहां साथ ही जवान उन्हें फिर से ऐसा न करने की हिदायत दी.

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *