मुजफ्फरपुर: जिले की बेटी मन्नत सिंघानिया ने वर्ग दशम में 99% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। मन्नत मूल रूप से मुजफ्फरपुर निवासी हैं, उन्होंने अपनी शिक्षा नार्थ पॉइंट चिल्ड्रेन्स स्कूल से प्राप्त किया है।
नार्थ पॉइंट चिल्ड्रेन्स स्कूल मुज़फ्फरपुर आई.सी.एस.ई. एवं आई. एस. सी से संबद्ध जिले का एक मात्र विद्यालय है। यह विद्यालय अपनी प्रखर गुणवत्ता के लिए सदैव अग्रणी रहा है साथ ही यहाँ से उत्तीर्ण छात्र प्रतिवर्ष अपनी प्रतिभा की पहचान देश स्तर पर देते आ रहे हैं।
इस वर्ष वर्ग दशम के वार्षिक परीक्षा में कुल 139 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें शत-प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय एडमीनिस्ट्रेटर ऋषभ मित्रा ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है, साथ ही सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दसवीं में इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रशासन की तरफ से प्राचार्या मोनीदीपा मित्रा द्वारा स्कूल की बेटी मन्नत सिंघानिय को 25,000 रूपये की पुरुस्कृत राशी भी प्रदान किया गया।
Be First to Comment