मुजफ्फरपुर: शहर के पानापुर स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम से प्रसन्न होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने बच्चों को ढ़ेर सारी शुभकामना और आशिर्वाद देते हुए कहा कि सभी को विद्यालय की ओर से जब कभी किसी सहायता की आवश्यकता होगी विद्यालय परिवार हरसंभव कोशिश करेगा। प्राचार्य सुबोध कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दो साल कोरोनकाल के भयावह दौर से गुजरते हुए भी परीक्षा परिणाम काबिले तारीफ हैं।
12 वीं कक्षा मे आदित्य गणित व संस्कृत तथा सुशांत ने गणित में 100-100 अंक लाए। वहीं पीसीबी मयंक कुमार 95% , ऐश्वर्या 96.2%, पीसीएम – आशीष कुमार – 95.2% , आदित्य राज – 94%, सीओएम- स्नेहा सिन्हा – 94.8% , आर्ट्स-रितिका सिंह -92-4% 90% से उपर 34 बच्चे रहे। 10वीं कक्षा आदित्य कुमार झा – 97%, शिवम कुमार 35% सुशील कुमार ठाकुर – 95% अमृता कुमारी 94.6% , सिया अहमद 94.1 % .
Be First to Comment