Press "Enter" to skip to content

लालू की पार्टी में आईपीएस को मिली जगह, तामिलनाडु के पूर्व DGP करुणासागर RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने

पटना: बिहार की राजनीति में पूर्व नौकरशाहों को जगह मिल रही है। आईएएसएस और आईपीएस राजनीति में रुचि ले रहे हैं। प्रशांत किशो के जनसुराज में कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस शामिल हुए हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसकी जानकारी दी। पार्टी प्रवक्ता ने  बताया कि करुणासागर ने पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

लालू की पार्टी में आईपीएस को मिली जगह, तामिलनाडु के पूर्व DGP करुणासागर RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने

पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।  लालू प्रसाद के निर्देश पर 2024 और 2025 के चुनावों के मद्देनजर टीम को मजबूत किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के परामर्श कर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने त्रिवेणी यादव को जमुई जिला अध्यक्ष एवं मुरारी राम को प्रधान महासचिव, संतोष सरदार को सुपौल जिला अध्यक्ष व भूपनारायण यादव को प्रधान महासचिव मनोनीत किया है।

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी नेताओं ने खुशी का इजहार किया है। प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मो. कामरान, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन व एजाज अहमद, विधायक सुदय यादव, सतीश कुमार दास ने बधाई दी है। कहा कि इनके प्रवक्ता बनने से पार्टी के विचारों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। साथ ही साथ इनके अनुभव का लाभ भी पार्टी को मिलेगा।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि आईएएस और आईपीएस का राजनीति की ओर झुकाव लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं। नौकरी में वे जन समस्यायों से रू ब रू होते हैं और उनकी अच्छी समझ बन जाती है। राजनीति में आने पर जनता को बेहतर सेवा मिल सकती है। हालांकि इसे लेकर कई प्रकार की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *