भागलपुर: मंगलवार को भागलपुर में आ’ग का तां’डव देखने को मिला. जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया गांव में इतनी भया’वह आ’ग लगी कि लगभग पूरा गांव ही ज’लकर रा’ख हो गया. आ’गलगी की इस घ’टना में 200 से ज्यादा घर ज’लकर रा’ख हो गए. गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही कई घर आ’ग की चपेट में आ गए. गांव वालों को आ’ग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आ’ग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को काफी मुश्किल हो रहा था. वहीं दमकल की गाड़ी जब तक आती तब तक दर्जनों घर ज’लकर रा’ख हो चुके थे।
बताया जा रहा है कि आ’गलगी वाले इस गांव के कई घरों में शादी की तैयारी भी चल रही थी लेकिन खुशियों का माहौल अचानक मा’तम में बदल गया और सब ज’लकर रा’ख हो गया. आ’ग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लोग भी अभी स्पष्ट कुछ नहीं बता पा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना था कि आ’गलगी की यह घट’ना पूजा के दौरान अगरबत्ती ज’लाने के क्रम में हुई है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है आ’ग घर में खाना बनाने के दौरान लगी है।
आ’ग लगने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आ’ग पर काबू पाया. 200 घरों में हुई आगलगी की इस घ’टना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. गांव के कई घरों के लोग अपने घर में होने वाली शादी की तैयारी में भी लगे थे. गांव की पीड़िता अनुप्रिया ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही उनके घर में रखा सारा सामान ज’ल गया और वो कुछ भी नहीं निकाल पाईं. जिन घरों में शादी होने वाली थी वहां के लोगों ने कहा कि शादी के लिए कुछ सामान की खरीदारी की थी जो अब जल चुका है।
Be First to Comment