नालंदा: बिहार के नालंदा में एक तालाब में करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की मछलियों की मौ’त हो गई. घट’ना मानपुर थाना क्षेत्र पेडका गांव की है. जहां तालाब में असामाजिक तत्वों ने जह’र डाल दिया. जिससे उसमें पल रही करीब साढ़े तीन लाख रुपये की मछलियों की मौ’त हो गई. इस घट’ना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी 10 मई की सुबह अज्ञात बद’माशों ने उनके तालाब में ज’हर डाल दिया. जह’र डालने के बाद तालाब में पल रही सभी मछलियां म’रने लगीं. इसकी जानकारी होने पर मछली पालक आसिफ मल्लिक तुरंत पोखर पर पहुंचकर मछलियों को देखा. तालाब में मृत अवस्था में पड़ी मछलियों को देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. पी’ड़ित आसिफ मल्लिक ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है. पट्टेधारक ने मछलियों को बाहर निकाला तो उसका वजन बीस से बाइस क्विंटल के करीब था. बाजार में उसकी कीमत करीब तीन से साढे़ तीन लाख बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पेडका गांव निवासी मछली पालक आसिफ मल्लिक गांव के पास ही मछली का व्यवसाय करते थे. मछली के व्यवसाय के लिए अपने तालाब में मछली पाले थे. जिसको गांव के ही कुछ लोग दुश्मनी से तालाब में जहर देकर मछलियों को मार डाला. जिससे मत्स्य पालक को साढ़े तीन लाख की मछलियां मर गई है. जिसके बाद मछली पालक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पी’ड़ित आसिफ ने बताया कि कुछ समय पहले गांव के लोगों से तालाब के डाक को लेकर उससे कहा सुनी हुई थी. जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने तालाब में जहरीला दवा मिला दी है. जिसके कारण तालाब में पल रही लगभग चार हजार मछलियां जहरीले पानी होने के कारण मर गई हैं. पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है. तालाब के पानी को भी मेडिकल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है. लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही मछलियों की मौत का असल कारण सामने आ सकेगा.
Be First to Comment