मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अप’राधियों ने ढ़ाका थाना क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी में लू’टपाट मचायी है। हथि’यारबंद अपरा’धियों ने ढ़ाका पचपकड़ी रोड में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस से लगभग 15 लाख रुपया लू’ट लिया है. तीन बाइक से छह की संख्या में आए सभी अप’राधी मास्क लगाये हुए थे और उनके हाथ में पि’स्तौल और चा’कू था. अपरा’धियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद दो दिनों के कलेक्शन का लगभग 15 लाख रुपया लू’टकर फरार हो गए।
अपरा’धियों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पी’टा और एक कर्मी इमरान को चा’कू से प्रहार कर ज’ख्मी कर दिया. घ’टना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घट’ना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है. पुलिस इस लू’ट की घ’टना को संदेहास्पद मान रही है. हालांकि पुलिस घट’ना की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी को खंगाल रही है. वहीं फाइनेंस कंपनी के ब्रांच को सील कर दिया गया है और किसी को भी ब्रांच के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि रिपोर्टिंग करके कैश मिला रहे थे. उसी दौरान हाथों में हथि’यार लिए अपरा’धी ब्रांच में घुसे और सभी कर्मियों को अपने कस्टडी में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. कैश काउंटर के चाभी के लिए मेरे साथ मा’रपीट भी की गई. ब्रांच में उस समय लगभग 15 लाख से अधिक कैश था. जिसे अप’राधी लेकर चले गए. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संदेहास्पद लगता है क्योंकि सात बजे सुबह ब्रांच खोलने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि घट’ना की जांच की जा रही है. घट’ना के समय ब्रांच में मौजूद सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
Be First to Comment