पटना: विपक्षी एकता को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे। नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात करने के बाद बताई थी। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का प्रोग्राम फाइनल हो गया है। नीतीश कुमार इसके लिए खुद उड़ीसा जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से उनकी मुलाकात इस विषय को लेकर हो चुकी है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उड़ीसा जाने का डेट फाइनल हो गया है। 9 मई यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़ीसा जाएंगे। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक आगामी 9 मई की दोपहर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी। सभी स्थितियां ठीक रही तो दोनों नेता विपक्षी एकता पर एक दूसरे का विचार जानेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। नवीन पटनायक राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है। हालांकि, एनडीए और यूपीए दोनों से उन्होंने अपने संबंध अच्छे रखे और सामान दूरी बनाए रखा। नीतीश कुमार उन्हें अपने पक्ष में लाना चाहते हैं।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में अभी समय है। लेकिन, मिशन 2024 सावधान सभी दलों ने शुरु कर दिया। नीतीश कुमार बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी एकजुटता के महाअभियान पर हैं। इसके लिए बिहार के बाद में देश के कई राज्यों की यात्रा की। इसी क्रम में आगामी 9 मई को नीतीश कुमार उड़ीसा जाने वाले हैं जहां नवीन पटनायक से मिलेंगे और उड़ीसा सीएम को अपनी मुहिम का हिस्सा बनाकर विपक्षी एकजुटता को नई ताकत देने की कोशिश करेंगे।
इसके पहले 24 अप्रैल को नीतीश कुमार वेस्ट बंगाल उत्तर प्रदेश गए थे। एक ही दिन में उन्होंने दोनों राज्यों की यात्रा की। 24 अप्रैल को राजधानी कोलकाता में नीतीश कुमार की मुलाकात बंगाल के सीएम ममता बनर्जी से हुई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव टीम में शामिल थे। बैठक के बाद सभी नेताओं ने सार्थक बातचीत होने का दावा किया। वहीं यह तय हुआ कि विपक्षी दलों की ऑल पार्टी मीटिंग पटना में होगी।
24 अप्रैल की शाम को नीतीश कुमार लखनऊ गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनकी वार्ता हुई। काफी देर तक दोनों नेताओं ने मिलकर विपक्षी एकता की रणनीति पर विचार किया। मीडिया को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने मुलाकात को सार्थक बताया।
इसके पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली की यात्रा की। लालू यादव से मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में साथ थे। फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। उसके बाद सभी नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस ब्रीफिंग की जिसमें विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की घोषणा की गई। नीतीश कुमार को अन्य दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की जिम्मेदारी दी गई।
Be First to Comment