Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में पेड़ से ल’टका मिला कारोबारी का श’व, दो दिन पहले घर से हो गया था ला’पता

दरभंगा: दरभंगा में पिछले दो दिनों से लाप’ता कारोबारी का श’व मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कारोबारी का श’व पेड़ से लटका पाए जाने की बात इलाके में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। घट’ना नगर थाना क्षेत्र नीमा रोड की है।

bareilly news body of bjp leader s brother found hanging on tree in dhauratanda acy | Bareilly News: बरेली के धौराटांडा में पेड़ पर लटका मिला भाजपा नेता के भाई का शव,

मृ’तक कारोबारी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केलवा गाघी निवासी राम सेवक भगत के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कारोबारी अपने घर से रहस्यमय तरीके से ला’पता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब कारोबारी का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी हालांकि नगर थाना की पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

परिजन राम सेवक सिंह को तलाश कर रहे थे इसी बीच कारोबारी की स्कूटी मिलने की सूचना परिजनों को मिली। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो कारोबारी का श’व पेड़ से लटका पाया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *