Press "Enter" to skip to content

डीजे पर डांस को लेकर भि’ड़ गए बाराती – घराती, एक युवक की मौ’त; तीन गंभीर रूप से घा’यल

नवादा: बिहार में शादियों के अंदर नाच- गान के दौरान सबसे अधिक चर्चा डीजे पर डांस को लेकर होती है। मामला  नवादा का हैं जहां डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भी’ड़ गए। जिसमें एक युवक की मौ’त हो गई और तीन लोग घाय’ल बताए जा रहे।

बिहारः बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद, छुड़ाने गए भाई की बारातियों ने  कर दी हत्या - Murder in Nawada young men murder while dancing on DJ during  baraat –

दरअसल, जिले हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात में मनपसंद गाना नहीं बजने पर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। यह  घटना रजौली थाना के उस्मान गांव की है। जहां हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव से बारात आई थी। जिसमें डीजे की धुन पर बराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान उस्मान गांव के कुछ लोग अपने मनपसंद गाना बजाने का फरमाइश करने लगे, जिसके बाद बराती और घराती में तू-तू मैं-मैं हो गई। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और देखते-देखते मारपीट होने लगी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी।

वहीं, इस मारपीट के दौरान उस्मान गांव के बैजनाथ यादव के 35 साल के बेटे अरविंद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में विजय यादव की 40 साल की पत्नी उर्मिला देवी, धर्मेंद्र यादव और रंजन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया जा रहा है।

वहीं, इस मा’रपीट के दौरान उस्मान गांव के बैजनाथ यादव के 35 साल के बेटे अरविंद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में विजय यादव की 40 साल की पत्नी उर्मिला देवी, धर्मेंद्र यादव और रंजन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया जा रहा है

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *