Press "Enter" to skip to content

बिहार: तोते का कलीम के साथ जबरदस्त याराना, दोस्त के कंधे पर बैठकर रोज भरता है फर्राटे

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इन दिनों मो. कलीम और उनके तोते की चर्चा जोरों पर है. दोनों की कहानी काफी रोचक और लोकप्रिय है, आपको ऐसी कई कहानियां मिल जाएंगी जिसमें इंसान और जानवरों की दोस्ती एक मिसाल बन गई है. यूपी के आरिफ की सारस से दोस्ती के बाद अब भागलपुर के कलीम की तोते के साथ दोस्ती की कहानी काफी रोचक है, इनकी दोस्ती ऐसी है कि कलीम जहां भी जाते हैं उनका ये दोस्त तोता हमेशा उनके साथ कंधे पर बैठा रहता है। भागलपुर के बिजली विभाग के कर्मचारी कुप्पाघाट मायागंज निवासी कलीम अपने कंधे पर तोते को बैठाकर बाइक से फर्राटे भरते हैं. इन दोनों की दोस्ती देख सभी हैरान हैं, कलीम की तोते से जबरदस्त जुगलबंदी काफी चर्चा में है, वह अपने कंधे पर तोते को बैठाकर हर दिन बाइक की सवारी कराते हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि उनके कंधे से उनका तोता उड़ता नहीं है बल्कि कंधे पर हर वक्त बैठा रहता है, यह तोता कलीम की हर एक बातों और इशारों को बखूबी समझता है और कलीम भी तोता की हर बातों इशारों को बारीकी से जान लेते हैं। तोते के दोस्त मोहम्मद कलीम ने बताया कि 5 महीने पहले जब मैं अपने ऑफिस से अपने घर लौटा तो हमारे बच्चों ने बताया कि एक घाय’ल तोता अपने छत पर है, जब जाकर मैंने देखा तो सचमुच तोता घा’यल था उसका हम लोगों ने मिलकर इलाज किया इस एक महीने की सेवा करने के बाद तोता हम लोगों से इस कदर घुल मिल गया कि अब वह हम लोगों को छोड़कर कहीं जाता ही नहीं है, खाना पीना भी हम लोगों के साथ ही खाता है. अब ये हमलोगों को छोड़कर कहीं नहीं जाता है।

भागलपुर के कलीम की तोते से दोस्ती

तकरीबन 5 महीने से हम लोगों के साथ हैं और हम लोगों ने तोते का नामकरण भी कर दिया उसका नाम जिम्मी रखा है. जब मेरे साथ मेरा तोता जिम्मी ऑफिस जाता है तो वहां के बिजली सहकर्मी तोते को अपने कंधे पर लेना चाहते हैं, लेकिन जिम्मी उन लोगों के गर्दन कान काटने लगता है. जब हमलोगों के साथ रहता है तो बिल्कुल शांत रहता है और परिवार के सदस्य तरह रहता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *