पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसवाला ही चो’र निकल गया। न’शे में धुत एक सिपाही को लोगों ने मोबाइल झपटते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धु’नाई कर दी गई। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घट’ना कोतवाली थानांतर्गत बिहार म्यूजियम के सामने शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। पकड़े गए आरो’पी का नाम प्रेम पांडेय (25) है। उसके पिता सुरेंद्र पांडेय भी बिहार पुलिस में सिपाही थे। उनकी आकस्मिक मौ’त के बाद अनुकंपा के आधार पर प्रेम को बिहार पुलिस में नौकरी मिली थी। प्रथम दृष्टया प्रेम के पटना में महकमे में होने की बात सामने आई है। उसके एक साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है जो नाबालिग है।
मूल रूप से गोपालगंज जिले का निवासी सिपाही पटना के शाहपुर के उसरी में रहता है। दरअसल रात के वक्त वह एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी बीच बिहार म्यूजियम के सामने से गुजर रहे एक युवक के हाथ से सिपाही ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। शोर-शराबा करने पर राहगीरों ने ही मोबाइल छीनकर भाग रहे सिपाही की बाइक गिरा दी। इसके बाद आरोपी और उसके साथी को भीड़ ने पकड़ लिया। फिर दोनों की जमकर धुनाई की गई।
मौके पर पहुंचे कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने दोनों आरोपितों को भीड़ के चंगुल से निकाला और थाने ले आए। जब दोनों की तलाशी ली गई तो प्रेम की जेब से पुलिस का आईडी कार्ड निकला। पुलिस ने आरोपी की लग्जरी बाइक को जब्त कर लिया है।
आज होगी पूछताछ
थाने पहुंचने तक सिपाही न’शे में इस कदर धुत था कि उसकी आंख भी नहीं खुल रही थी। वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। शनिवार की सुबह पुलिस उससे पूछताछ करेगी। शक है कि प्रेम मोबाइल झपटमारी की कई घट’नाओं को अंजाम दे चुका है। पूछताछ पूरी करने के बाद पूरी जानकारी पुलिस को मिल सकेगी।
Be First to Comment