Press "Enter" to skip to content

हैवान पति: बच्चों के सामने पत्नी को मा’र अपना भी गला का’टा, तड़’पते हुए बाहर निकला तो पड़ोसियों को लगी भनक

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के मौजूदगी में अपनी पत्नी की ह’त्या कर दी और फिर अपना भी गला का’ट लिया. जब पति तड़’पते हुए घर से बाहर निकला तब लोगों को वा’रदात की जानकारी लगी।

pati ne apne hi hatho ujaad di apni family 9 month pregnant patni ke sath  do children ko farse se kaata - हैवान पति ने अपने ही हाथों से उजाड़ा अपना  परिवार,

घट’ना कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव की है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की ह’त्या कर दी. तीन बच्चों के पिता ने उसी चा’कू से अपना भी गला का’ट लिया. यह घट’ना 3 मई रात की है. अपना गला का’टने के बाद वह छटपटाते लगा और गेट खोलकर बाहर निकला और चिल्लाने लगा. जिसके बाद लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. फिर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (कुदरा) लाया गया. यहां चिकित्सकों ने पति की स्थिति को गं’भीर देखते हुए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

दूसरी तरफ पत्नी की मौ’त की कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. दोनों को दो बेटी और एक बेटा है. बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. गांव पर पति-पत्नी और तीनों बच्चे रहते थे. बाकी परिजन कोलकाता में रहकर काम करते हैं.

वही इस मामले में ग्रामीण संतोष गुप्ता ने बताया कि पति ने पत्नी की चा’कू से मार’कर ह’त्या की और उसने अपना भी गला का’टा. जब वह दरवाजा खोलकर बाहर निकलकर चिल्लाने लगा तो इस बात की लोगों को पता चला. थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है. पति धर्मेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी की हत्या की है. चा’कू मा’रने के बाद अपना भी गला का’ट लिया. बच्चों ने इस घ’टना को अपनी आंखों से देखा है. पुलिस हिरासत में शख्स का इलाज चल रहा है. आगे जांच की जाएगी।

Share This Article
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *