Press "Enter" to skip to content

बेटी की शादी से लौट रहे माता पिता सहित 5 की सड़क दुर्घ’टना में मौ’त, पिकअप वैन पल’टा

झारखंड: गुमला में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां जिले के डुमरी प्रखंड के सांरगडीह गांव से बेटी की शादी कर कटारी लौट रहे एक पिकअप वैन दुर्घ’टनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि इस वैन 40-50 लोग सवार थे. इस भीषण सड़क दुर्घ’टना में 5 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई. वहीं 29 लोग घा’यल हो गए जिसमें 11 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ये सड़क हा’दसा जारी प्रखंड के जरडा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप अचानक से तीन बार पलटते रहा।

बेटी की शादी से लौट रहे माता पिता सहित 5 की सड़क दुर्घटना मौत, पिकअप वैन पलटा

घा’यलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. सदर अस्पताल गुमला में कैंप मोड में चिकित्सकों ने कुछ घा’यलों को गंभीर स्थिति रहने के कारण रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में लड़की के माता-पिता सहित 5 लोगों की मौ’त हो गई है. म’रने वालों में सुंदर गयार,  सुंदरी देवी, फूलीकार किंडो , सबिता देवी  और आलसु नगेसिया शामिल है.घटना इतना खतर’नाक था की जारी थाना के पुलिस ने एक खाली बस में उठा उठा कर लोगों को इलाज के लिए चैनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घट’ना की सूचना जैसे ही गुमला जिले के पदाधिकारियों को मिली सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक तुरंत सदर अस्पताल पहुंच गए।

वहीं घ’टना की जानकारी मिलते ही मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान भी अपने टीम के साथ घाय’लों की मदद के लिए पहुंच गए. तीन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है.सभी लोग संरगाडीह गांव में बेटी के शादी करवा कर पिकप बैन पर सवार होकर अपने घर कटारी गांव, डुमरी प्रखंड आ रहे थे. इसमें गंभीर रूप से घा’यल युवक बेलु बरगा कुसमी थाना( छत्तीसगढ़) का है. अस्पताल प्रबंधन डीएस, एच एम, सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी मुस्तैद नजर आये.

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *