सिवान: बिहार के सिवान जिले में हथि’यारबंद अपरा’धियों द्वारा एक ज्वैलरी की दुकान में लू’ट की एक बड़ी वार’दात को नाकाम कर दिया. हालांकि डकै’ती विफल होने के बाद बद’माशों की फाय’रिंग में एक युवती को गो’ली लगी, जिससे वह घा’यल हो गई. घट’ना के बाद हंगामे के बीच सभी ब’दमाश भागने में सफल रहे. बताया गया कि सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बद’माशों ने शहर के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित करीना ज्वैलर्स में धा’वा बोल दिया. सभी हाथ में बैग लिए ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे, जिसके बाद हथि’यारबंद ब’दमाशों ने दुकानदार हरेराम सोनी व अंसार अली से मार’पीट शुरू कर दी.
इसके साथ ही बता दें कि फिर बैग में सोने-चांदी के गहने और कैश भरने को कहा. हालांकि दुकानदार ने चाबी नहीं होने की बात कही, जिस पर बद’माशों ने सोना कारोबारी पर फा’यरिंग कर दी. हालांकि, गो’ली मिस हो गई, जिसके बाद अपरा’धियों ने फिर से फाय’रिंग कर दी, जिसमें सिकंदरपुर गांव निवासी निजामुद्दीन अहमद की 18 वर्षीय बेटी जरीना खातून घा’यल हो गई, जो बगल की दुकान से दुपट्टा खरीदकर लौटी थी.
बता दें कि युवती को गो’ली मा’रने के बाद से दह’शत का माहौल हो गया। घट’ना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष बड़हरिया पंकज कुमार, थानाध्यक्ष जामो बाजार राजू कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. वहीं घट’ना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ सीवान भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अज्ञात बाइक सवार बद’माशों की पहचान करने में जुट गए. वहीं इस घ’टना’ के बाद से बाजार के तमाम दुकानदार पुलिस प्रशासन से काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि चाड़ी बाजार में अप’राधियों का जमावड़ा लग रहा है, जिससे दिनदहाड़े आप’राधिक घट’नाएं हो रही हैं. लोगों ने कहा कि बाजार में पुलिस चौकी खोली गई है, लेकिन ब’दमाशों की पहचान पुलिस नहीं कर पा रही है.
साथ ही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लू’ट की घ’टना में असफल होने पर एक गो’ली चली है, गो’ली लगने से एक बालिका घा’यल हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस बद’माशों की पहचान करने में लगी हुई है, जल्द ही सभी की पहचान कर उन्हें गिरफ्ता’र कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरा’मद किया है।
Be First to Comment