Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में केस की गवाह रही महिला की ह’त्या, पड़ोस में जयमाला देखने के दौरान मा’री गो’ली

बेगूसराय: बेगूसराय में जिला प्रशासन की लाख रोक के बावजूद हर्ष फा’यरिंग रुक नहीं रहा है। एक बार फिर जयमाला के दौरान हर्ष फाय’रिंग में एक महिला की गो’ली लगने से मौ’त हो गई। घ’टना बलिया थाना के भवानंदपुर गांव की है जहां जयमाला के दौरान हर्ष फा’यरिंग की खबर सामने आई है। जिससे एक महिला की गो’ली लगने से मौ’त हो गई।

Bihar :मारपीट के केस की गवाह महिला का मर्डर; जिसके खिलाफ देती गवाही, उसी के  घर में शादी के दौरान गोली मारी - Bihar: Woman Murdered In Begusarai,  Criminals Shot Dead; Was

बताया जाता है कि महिला एक मामले में गवाह थी जिस वजह से इस घट’ना को अंजाम दिया गया है। घट’ना उस वक्त हुई जब वो पड़ोस के शादी समारोह में वरमाला देखने के लिए गई थी।

मृ’तका की पहचान भवानंदपुर निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि गांव में शंभू कुमार की बेटी की सोमवार की रात शादी थी शादी को लेकर पंसाला से बरात पहुंची थी। जयमाला के दौरान लड़की के चाचा के द्वारा ताबड़तोड़ फाय’रिंग की गई। इस फाय’रिंग में जयमाला देख रही पड़ोस की झूना देवी को गो’ली लग गई और उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई‌।

घ’टना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आरो’पियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *