सूडान में तख्ता पलट की घ’टना के बाद वहां रह रहे अन्य देश के लोग किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए जल्दी अपने घर लौट रहे हैं। इनका प्रयास है कि जल्दी घर लौट आएं ताकि सूडान की घट’ना का असर उनके व उनके परिवार पर नहीं पड़े। बताया जा रहा कि सूडान में सीवान जिले के 16 लोग हैं, जिनके बार में जिला प्रशासन पूरी जानकारी जुटा रहा है। हालांकि इनमें छह लोग लौट आए हैं। बताया जा रहा कि इन लोगों में जिले के गुठनी प्रखंड के अलावा सिसवन, दोन, महाराजगंज, रघुनाथपुर, हुसैनगंज व जामो बाजार आदि प्रखंड के कुल 16 लोग शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी 16 लोगों के बारे में विशेष सूचना एकत्र करने के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ को पत्र भेजा है।
16 लोगों को चिन्हित करने में जुटा प्रशासन
पत्र में सूडान में फंसे लोगों के बारे में उनके परिजनों से संपर्क स्थापित कर खैरियत प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। आपदा प्रबंधन शाखा की प्रभारी पदाधिकारी वृषभानु कुमारी चंद्रा ने बताया कि इस संदर्भ में अभी कोई विभागीय निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन, डीएम के निर्देश पर परिवार से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा सके। जिले के 16 लोगों के सूडान में होने की सूचना पर उन्हें चिन्हित किया गया है। इनमें से पांच लोग दिल्ली लौट आए हैं। शीघ्र ही वह अपने घर पहुंच जायेंगे, ऐसी जानकारी मिली है।
सूडान में छिड़ा है गृहयुद्ध
संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि संबंधित लोगों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर यह जानकारी प्राप्त करें कि सभी लोग सुरिक्षत हैं, वह लोग कहां पर अभी हैं। सूडान के खार्तूम से भारी युद्ध और गोलाबारी के बीच वापस अपने घर पहुंचे गुठनी प्रखंड के खिरोली निवासी रमेश प्रसाद गोंड परिजनों को देखकर भावुक हो गया। उन्होंने बताया कि सूडान के खार्तुम में वह 18 फरवरी को पहुंचा था। जहां पहुंचने के 2 दिन बाद ही आपसी गृह युद्ध छिड़ गया।
Be First to Comment