Press "Enter" to skip to content

यूट्यूबर मनीष कश्यप केस: 8 मई को अगली सुनवाई, SC ने मांगा जवाब

पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले में अब सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगा। इससे पहले आज भी कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें तमिलनाडु सरकार से कोर्ट ने पूछा कि मनीष पर एनएसए क्यों लगाया गया। वहीं तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा। जिसके बाद अब 8 मई को दोबारा इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले पर कोर्ट पहले ही तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर चुका था। साथ ही मनीष कश्यप के वकील ने सभी केस एक जगह सम्मलित करने की मांग भी की है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप केस: 8 मई को अगली सुनवाई, SC ने तमिलनाडु सरकार से NSA पर मांगा जवाब

दोनों राज्यों में मनीष पर 6 एफआईआर 
आपको बता दें मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में तमिलनाडु में दर्ज एफआईआर को क्लब करने और जमानत की मांग की गई है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले में फेक न्यूज फैलाने के मामले में बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप को गि’रफ्तार किया था। और फिर तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया था। दोनों राज्यों में मनीष के खिलाफ हिंसा भड़काने के आ’रोप में 6 एफआईआर दर्ज हैं। इस मामले में तमिलनाडु सरकार ने उस पर एनएसए भी लगाया है। बिहार में आर्थिक अप’राध इकाई यानी EOU ने मनीष पर 4 केस दर्ज किए हैं। इनमें तीन केस तमिलनाडु प्रकरण में फेक न्यूज को लेकर हैं। जबकि तमिलनाडु पुलिस ने 13 केस दर्ज कर रखे है। इनमें 6 केस में मनीष कश्यप नामजद है।

कोर्ट ने पूछा NSA की नौबत क्यों आई?
NSA के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने की नौबत क्यों आई? इस पर कोर्ट ने सवाल पूछा। कोर्ट ने कहा कि इस आदमी के खिलाफ ऐसी बदले की भावना क्यों? तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है। जिसके बाद अब 8 मई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *