Press "Enter" to skip to content

बिहार: पति को बचाने गई पत्नी की पी’ट-पी’टकर ह’त्या, पांच धुर जमीन के लिए द’बंगों ने ले ली जा’न

बेतिया: खबर बेतिया से आ रही है, जहां महज पांच धुर जमीन के लिए एक महिला की बेरह’मी से ह’त्या कर दी गई। जमीनी वि’वाद को लेकर आ’रोपी महिला के पति की पि’टाई कर रहे थे। पति को पी’टता देख जब महिला उसे बचाने गई तो दबंगों ने पी’ट-पी’टकर उसे मौ’त के घाट उतार दिया। घट’ना मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत की है।

5 धुर जमीन के लिए दबंगों ने पति से की मारपीट, बीच-बचाव में आई पत्नी को भी  पीटा; मौत | The bullies beat up the husband for 5 pieces of land, the

मृ’तक महिला की पहचान वार्ड संख्या तीन के रहने वाले रामलगन शर्मा की पत्नी शिवमती देवी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रामलगन शर्मा का गांव के ही किशोरी शर्मा के साथ पांच धुर जमीन को लेकर लंबे समय से वि’वाद चल रहा था। इसको लेकर पहले से केस भी चल रहा था। इसी बीच बुधवार की देर शाम किशोरी शर्मा अपने साधियों के साथ रामलगन शर्मा के घर में घुस गया और उसके साथ मा’रपीट करने लगा।

पति की पि’टाई होता देख रामलगन शर्मा की पत्नी शिवमती देवी बीच बचाव करने के लिए पहुंची तो पति को छोड़ आरो’पी शिवमती पर टूट पड़े और पी’ट-पी’टकर लहू’लुहान कर दिया।आनन-फानन में परिजन घा’यल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *