सासाराम: बिहार में बेखौफ हो चुके अप’राधी ह’त्या की वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला रोहतास से सामने आया है, जहां बद’माशों ने एक युवक को पी’ट-पी’टकर मौ’त के घाट उतार दिया। युवक का श’व एक घर से संदि’ग्ध हालत में बरामद हुआ है। घ’टना कोचस थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले की है।
मृ’तक की पहचान कोचस के वार्ड नंबर 14 स्थित पकड़ी के रहने वाले रामायण सिंह के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास बुधवार किसी काम से दूसरे मोहल्ले में गया था लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया और गुरुवार को उसका श’व एक घर से संदिग्ध हालत में मिला। शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिले, परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत’क के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन मे जुट गई है। फिलहाल ह’त्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। परिजनों ने पी’ट-पीट’कर ह’त्या किए जाने की आशंका जताई है।
Be First to Comment